sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:34 IST, January 16th 2025

दिल्ली के द्वारका में काला जठेड़ी गिरोह का 23 वर्षीय शार्पशूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके से काला जठेड़ी गिरोह के 23 वर्षीय शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है।

Follow: Google News Icon
  • share
13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh
13 people linked to two criminal gangs arrested in Jharkhand's Ramgarh | Image: X

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके से काला जठेड़ी गिरोह के 23 वर्षीय शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रही टीम ने नौ जनवरी को ककरौला गांव में चंद्रशेखर आजाद पार्क के पास से मोहित उर्फ ​​शूटर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरोह के एक अन्य सदस्य ओम प्रकाश झरोड़िया ने उसे स्थानीय व्यापारियों को धमकी देने और जबरन पैसे वसूलने का काम सौंपा था। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, “मोहित इससे पहले हरियाणा के डाबौदा गांव के सरपंच सतबीर की 2019 में हुई हत्या में शामिल था। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से गोली भरी हुई एक पिस्तौल बरामद की गई।” पूछताछ के दौरान मोहित ने सतबीर की हत्या में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली, जिसे उसने काला जठेड़ी के आदेश पर अंजाम दिया था। अधिकारी ने कहा, "आगे की जांच जारी है।"

अपडेटेड 19:34 IST, January 16th 2025