sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:40 IST, September 1st 2024

Daddy Ji...लास्ट बार कुछ मांग रहा हूं; दिल्ली में छात्र ने सुसाइड से पहले लिखा था भावुक नोट

दिल्ली के कंझावला इलाके में छात्र के सुसाइड मामले में दो और नोट मिले हैं। इन दो लेटरों को छात्र ने अपने माता-पिता के लिए छोड़ा, जिसमें भावुक बातें लिखी थीं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
16-year-old student commits suicide in kanjhawala in delhi
दिल्ली के कंझावला इलाके में छात्र ने सुसाइड किया। | Image: R Bharat

Delhi Student Suicide: दिल्ली के कंझावला इलाके में छात्र के सुसाइड मामले में दो और नोट सामने आए हैं। इन दो नोट्स को छात्र ने अपने माता-पिता के लिए छोड़ा, जिसमें भावुक बातें लिखी थीं। मंगलवार को 16 साल के छात्र ने आत्महत्या की थी। हालांकि पीड़ित परिवार इस मामले में स्कूल की टीचर को दोषी ठहरा रहा है। पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है। इसी बीच दोनों लेटर सामने आए हैं।

छात्र ने भावुक करने वाला एक संदेश अपनी मां और दूसरा संदेश अपने पिता के लिए लिखा था। अपने पिता के नाम पत्र में छात्र ने लिखा था- 'मैंने आपसे आजतक जो भी मांगा है, आपने पूरा किया, उसके लिए थैंक्यू। मगर आज एक और चीज मांगता हूं। हंसिता (मृतक की बहन) को उतना पढ़ाना जितना वो पढ़ना चाहती हो। बीच में मत रोकना। प्लीज ये मैं लास्ट बार आपसे कुछ मांग रहा हूं।'

छात्र ने नोट में मां से माफी मांगी

अपनी मां के नाम संदेश में छात्र ने लिखा था- 'मैं जानता हूं कि मैंने आजतक आपको कभी खुशी नहीं दी। बहुत से गलत काम किए और आपका दिख दुखाया। आपका भरोसा तोड़ा और दूसरे के सामने आपकी बेइज्जती करवाई। इन सब चीजों के लिए मुझे माफ कर सको तो कर देना। हां अपना वादा नहीं निभा पाया, हां आपको बड़ा नहीं बना सका, बल्कि आपका नाम खराब कर दिया। इतनी गलती की हैं मैंने, आज एक और गलती करने जा रहा हूं। इस गलती के लिए भी माफी मांगता हूं। मगर एक बात याद रखना मम्मी हम फिर मिलेंगे। इस जन्म में बड़े नहीं बन सके तो क्या हुआ अगले जन्म में बनेंगे। मेरे डैडी और मेरी बहन का ध्यान रखना।'

यह भी पढ़ें: गोमांस के शक पर युवक की हत्या में 8वां आरोपी गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

11वीं क्लास में पढ़ता था धैर्य प्रताप सिंह

जानकारी के मुताबिक, लगभग 16 साल का धैर्य प्रताप सिंह नाम का लड़का 11वीं क्लास में पढ़ता था। वो दिल्ली के कंझावला इलाके के कराला गांव का रहने वाला था। उसका स्कूल दिल्ली के आनंदपुर धाम इलाके में था। वो खाना खाकर अपने कमरे में चला गया था। परिवार का कहना है कि सुबह जब वो कमरे से उठकर नहीं आया तो अंदर जाकर देखा गया था, लेकिन वो वहां नहीं था। परिजनों को लगा कि धैर्य मॉर्निंग वॉक के लिए गया है। जब वो देर तक वहां से नहीं लौटा तो छानबीन की गई। इसी बीच घर के एक कमरे पर नजर पड़ी, जो अंदर से बंद था। कमरे में देखा गया तो कथित तौर पर धैर्य फंदे से लटका हुआ था। धैर्य के परिवारवालों ने टीचर के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

धैर्य ने टीचर के नाम भी छोड़ा था नोट

पुलिस को धैर्य के पास से जो तथाकथित सुसाइड नोट मिला, उसमें टीचर का भी नाम था। नोट में धैर्य ने लिखा था- 'ये दिन आपके लिए सबसे अच्छा होगा ना मैम। आपकी सबसे बड़ी टेंशन को मैं दूर कर रहा हूं वो भी हमेशा के लिए।' ये नोट सुनीता पासी नाम की एक टीचर के लिए था, जिसपर स्पष्ट रूप से उसका नाम लिखा था। इस तथाकथित सुसाइड नोट में किसी टेंशन का जिक्र नहीं था और ना ही किसी तरह की कोई वजह बताई गई।

यह भी पढ़ें: मांग में सिंदूर और पहन रखा बुर्का; शादी करने गई थी लड़की... मचा हंगामा

अपडेटेड 16:40 IST, September 1st 2024