पब्लिश्ड 17:28 IST, January 24th 2023
प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, लग्जरी कार और काबुल के घोड़े…ऐसा है बाहुबली बृजभूषण का 'शाही संसार'
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जिसमें नाम है, विवाद है, अकूत दौलत है, साथ ही शोहरत भी। बृजभूषण शरण सिंह का नाम आप पिछले कई दिनों से खबरों में सुन रहे हैं, फेडरेशन विवाद को लेकर वो लगातार सुर्खियों में हैं। लेकिन हम आपको उनके विवादों के बारें में नहीं बल्कि उनकी लग्जरी लाइफ स्टाइल और करोड़ों की संपत्ति के बारे में बताएंगे।
बाहुबली का 'शाही संसार'
कोठी: बृजभूषण शरण सिंह कोठी 15 एकड़ में बनी हुई है। इसमें एंट्री के लिए दो गेट है। इसमें जनता दरबार भी लगाया जाता है। कोठी के अंदर ही गेस्ट हाउस, फैमिली कॉटेज और बड़ा सा जिम भी है, जहां बाहुबली सांसद खुद कसरत करते हैं।
हेलीकॉप्टर: बात करें हेलीकॉप्टर की तो बृजभूषण शरण सिंह के पास 2 हेलीकॉप्टर और एक प्राइवेट जेट भी है। उनके एक हेलीकॉप्टर का रंग काला और दूसरे का रंग नीला है। उनके पास दो हेलीपैड भी है, जिनमें से एक हेलीपैड कोठी के अंदर और दूसरा अस्तबल के पास के पास है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह अपने इलाके में हेलीकॉप्टर से ही सफर करते हैं।
महंगी गाड़ियां: सांसद बृजभूषण शरण सिंह सिर्फ हेलीकॉप्टर और प्राइवेट जेट ही नहीं है। उनके काफिले में कई लग्जरी कारें भी हैं। उनके पास एंडिवर, टेयोटा की फॉर्च्यूनर, महिंद्रा स्कॉर्पियो सहित कई गाड़िया हैं।
अस्तबल: बाहुबली सांसद के पास 5 बीघे में बना एक अस्तबल भी है। उनके पास अस्तबल में 4 काबुली नस्ल के घोड़े भी हैं। बृजभूषण शरण सिंह को घोड़ों से खास लगाव है। वह जिम के बाद घुड़सवारी करते हैं और घोड़ों को चने भी खिलाते हैं।
स्कूल-कॉलेज की चेन: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पास स्कूल और कॉलेजों की पूरी चेन है। खबरों की माने तो उनके पास 48 डिग्री कॉलेज हैं, जिसमें इंजीनियरिंग, नर्सिंग कॉलेज, मैनेजमेंट कॉलेज और कई इंटर कॉलेज शामिल हैं। उसके स्कूल-कॉलेज की चेन 4 जिलों, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती में फैली हुई है।
अपडेटेड 17:30 IST, January 24th 2023