पब्लिश्ड 16:27 IST, October 1st 2024
यशस्वी से अश्विन तक... टीम इंडिया के वो 5 हीरो, जिन्होंने बांग्लादेश फतह में लगाया एड़ी चोटी का जोर
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट रौंदा। सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त। जीनें भारत की जीत के 5 हीरो कौन?
1/7: पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराने के बाद बांग्लादेश की टीम रोहित शर्मा ब्रिगेड को हराने के हसीन सपने सजा रही थी। लेकिन इंडिया ने भी बांग्लादेश को बता दिया कि दिन में सपने देखना अच्छी बात नहीं। / Image: BCCI.TV
2/7: भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों और दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट में 8 विकेट से हराने में भारत के इन पांच हीरोज का बड़ा हाथ रहा है। / Image: BCCI.TV
3/7: कानपुर टेस्ट की जीत में अहम योगदान यशस्वी जायसवाल का रहा। यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ दोनों पारियों में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। / Image: BCCI.TV
4/7: केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। राहुल ने 43 गेंद में 68 रनों की अहम पारी खेली। / Image: BCCI.TV
5/7: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कानपुर टेस्ट में अपनी गेंद का जादू दिखाते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नौ दो ग्यारह किया। / Image: BCCI.TV
6/7: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट में अपना जलवा बिखेरते हुए कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इस दौरान जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट भी हासिल किए। / Image: BCCI.TV
7/7: चेन्नई टेस्ट में बल्ले से कमाल दिखाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने कानपुर में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया। अश्विन ने दूसरे टेस्ट में दोनों पारियों में कुल 5 विकेट झटके। / Image: AP Photo/Ajit Solanki
अपडेटेड 16:27 IST, October 1st 2024