sb.scorecardresearch
Virat Kohli, Jasprit Bumrah and Rohit Sharma

Published 20:55 IST, June 30th 2024

कोहली-हार्दिक-बुमराह सहित टीम इंडिया के ये खिलाड़ी बनें T20 World Cup के हीरो

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका हराकर एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। भआरत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/6: बारबडोस में दोनों टीमों के बीच एक सांस रोक देने वाला मुकाबला हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने में इन पांच हीरोज का अहम योगदान रहा। / Image: X/ ICC

Expand image icon Description of the image

2/6: भारत जब भी बड़े मुकाबलों में फंसा है, विराट ने हमेशा टीम को वहां से बाहर निकाला और जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की शानदार पारी खेली। / Image: BCCI

Expand image icon Description of the image

3/6: टीम इंडिया ने पांच ओवर में ही 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। अब टीम को एक सहारे की जरूरत थी, ऐसे में अक्षर पटेल पांचवें नंबर बल्लेबाजी के लिए आए और कोहली के साथ मिलकर टीम को मजबूत सहारा दिया। / Image: BCCI

Expand image icon Description of the image

4/6: क्लासेन ने 15वें ओवर में जब अक्षर पटेल के ओवर में 24 रन ठोके तो ऐसा लगा भारत फाइनल हार गई। तभी हार्दिक पांड्या भारत के लिए हनुमान बनकर आए। उन्होंने क्लासेन को आउट करके मैच को पूरी तरह पलट दिया। / Image: X/ ICC

Expand image icon Description of the image

5/6: हार को जीत में बदलने वाले को बुमराह कहते हैं। बुमराह के आखिरी दो ओवर को डिफेंड करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत को मैच में वापसी का मौका दिया। बुमराह ने फाइनल मुकाबले में 2 विकेट चटकाए। / Image: X/ ICC

Expand image icon Description of the image

6/6: 19वां ओवर डालने आए अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीकी बैटर को बड़े शॉट खेलने का कोई चांस नहीं दिया। इस ओवर में अर्शदीप ने 4 रन ही लुटाए। / Image: X/ ICC

Updated 20:55 IST, June 30th 2024