sb.scorecardresearch
Virat Kohli anushka Sharma went vrindavan to premanand ji maharaj ashram with kids PHOTOS

पब्लिश्ड 16:43 IST, January 10th 2025

विराट-अनुष्का हुए भक्ति में लीन, अकाय और वामिका के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज जी के आश्रम, PHOTOS वायरल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/8: विराट और अनुष्का दोनों ही आध्यात्मिक गुरु श्री प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की शरण में पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया। / Image: x

Expand image icon Description of the image

2/8: इस दौरान विराट कोहली के प्रदर्शन की चर्चा भी अध्यात्म गुरु से की गई। विराट कोहली और अनुष्का इस दौरान पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दिए। / Image: x

Expand image icon Description of the image

3/8: अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज के सामने पहुंचते ही उन्हें शाष्टांग प्रणाम करती दिख रही थीं। साथ ही साथ विराट कोहली भी हाथ जोड़कर उनसे आशीर्वाद लेते दिखे। / Image: x

Expand image icon Description of the image

4/8: यह पहली बार नहीं है जब विराट और अनुष्का किसी आध्यात्मिक स्थान पर गए हैं। कुछ साल पहले जब कोहली खेल में अपने बुरे प्रदर्शन से जूझ रहे थे तो उन्होंने नीम करोली बाबा आश्रम का दौरा किया था। / Image: x

Expand image icon Description of the image

5/8: इसी दौरान वो वृंदावन भी पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज की शरण ली थी। इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका भी उनके साथ थीं। / Image: x

Expand image icon Description of the image

6/8: इसी मुलाकात के दौरान उनकी लाडली की पहली झलक भी सामने आई थी। वामिका का चेहरा देख कपल के फैंस उत्साहित हो गए थे और उनका चेहरा खिल उठा था। / Image: x

Expand image icon Description of the image

7/8: इस बार भी दोनों बच्चे साथ जरूर रहे लेकिन एक का भी चेहरा देखने को नहीं मिल रहा। दोनों ही बच्चों के चेहरे ब्लर किए गए हैं। / Image: x

Expand image icon Description of the image

8/8:

आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपना ज्यादा वक्त इन दिनों लंदन में गुजारते हैं। बेटे अकाय का जन्म भी लंदन में ही हुआ था। जिसके बाद से ये कपल ज्यादात्तर टाइम लंदन में ही बिताता है। 

/ Image: instagram

अपडेटेड 16:43 IST, January 10th 2025