sb.scorecardresearch
Vinesh Phogat

पब्लिश्ड 12:04 IST, August 17th 2024

Vinesh Phogat की पहली तस्वीर में छलका दर्द, सभी की आंखें नम; साक्षी के गले लगकर खूब रोईं

पेरिस ओलंपिक से भारत लौंटने के बाद विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) अपने घरवालों को देखकर काफी इमोशनल हो गईं, उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े, वह लगातार रोती रहीं।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5: विनेश फोगाट का भव्य स्वागत: पेरिस ओलंपिक से लौटने पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट का भव्य स्वागत किया गया। उनके परिवार के साथ साथ सैकड़ों समर्थक उन्हें देखने पहुंचे। / Image: ANI

Expand image icon Description of the image

2/5: काफी देर खामोश रहीं विनेश: भावुकता के इस पल में विनेश फोगाट के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला। वह सिर्फ आंसू पोंछती रहीं, उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आ रहा था। / Image: ani

Expand image icon Description of the image

3/5: साक्षी के गले लग कर रोईं विनेश: स्वागत के लिए परिवार के अलावा भारत के ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी पहुंचे, जहां साक्षी के गले लग कर विनेश खूब रोईं। / Image: @BoriaMajumdar

Expand image icon Description of the image

4/5: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था। इस मुश्किल ने उन्हें काफी आहत किया। / Image: ANI / PTI

Expand image icon Description of the image

5/5: विनेश के स्वागत के लिए समर्थकों की बड़ी संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। पुलिस जवानों की तैनाती पहले से ही की गई थी। / Image: PTI

अपडेटेड 13:04 IST, August 17th 2024