Published 13:15 IST, October 29th 2024
दिवाली पर होगा बड़ा धमाका, 20 करोड़ में रिटेन हो सकते हैं ये 5 स्टार भारतीय खिलाड़ी
IPL Retention: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन खिलाड़ियों पर नजर है जिन्हें फ्रेंचाइजी भारी रकम देकर रिटेन करेगी।
1/7: बस 72 घंटों का इंतजार और फिर साफ हो जाएगा कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने किन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। / Image: iplt20.com
2/7:
बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें 20 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकता है।
/ Image: ANI Photo3/7:
इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम टॉप पर है। पूर्व भारतीय कप्तान आईपीएल के पहले सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के साथ हैं। RCB उन्हें इस बार 20 करोड़ में रिटेन कर सकती है।
/ Image: IPL4/7:
दूसरे नंबर पर हैं टीम इंडिया के धाकड़ विकेट किपर ऋषभ पंत। ऐसी अफवाह उड़ रही है कि दूसरी टीमें भी पंत को खरीदना चाहती है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स उन्हें 20 करोड़ में रिटेन कर सकती है।
5/7:
पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी 20 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है। कई ऐसी फ्रेंचाइजी है जिन्हें कप्तान की तलाश है।
6/7:
पिछले सीजन मुंबई इंडियंस में वापसी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर फिर पैसों की बरसात हो सकती है और MI अपने कप्तान को 20 करोड़ में रिटेन कर सकती है।
7/7:
हार्दिक के अलावा मुंबई इंडियंस स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी 20 करोड़ में रिटेन कर सकती है। ऐसी अफवाह है कि रोहित MI का साथ छोड़ सकते हैं। इसको देखते हुए मुंबई उनपर पैसों की बरसात कर सकती है।
/ Image: IPLUpdated 13:15 IST, October 29th 2024