Published 19:30 IST, July 19th 2024
T20 World Cup चैंपियन अर्शदीप सिंह का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में भव्य स्वागत, तस्वीरों में देखें नजारा
भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे देश को गौरव का क्षण दिया है। भारत T20 वर्ल्ड कप विजेता बना है, जिसे पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
1/5: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया है। अर्शदीप सिंह अपने पूरे परिवार के साथ यूनिवर्सिटी आए। / Image: X@Chandigarh_uni
2/5: आप देख सकते हैं कि अर्शदीप सिंह जीप गाड़ी पर मौजूद हैं। उनके साथ उनके पिता दर्शन सिंह, मां बलजीत कौर और बहन गुरलीन कौर भी दिखाई दे रहे हैं। फूलों की बरसात के साथ अर्शदीप सिंह का स्वागत किया गया। / Image: X@Chandigarh_uni
3/5: अर्शदीप सिंह जिस गाड़ी पर खड़े हुए हैं, उसके फ्रंट पर चैंपियन लिखा हुआ है। भारत ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 2024 T20 वर्ल्ड कप जीता था, जिसमें अर्शदीप का अहम योगदान रहा था। / Image: X@Chandigarh_uni
4/5: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने परिवार के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे तिरंगा भी मौजूद है। बता दें कि अर्शदीप सिंह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। / Image: X@Chandigarh_uni
5/5: बता दें कि T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत लौटने पर अर्शदीप सिंह अपनी फैमिली के साथ PM मोदी से भी मिले थे। प्रधानमंत्री मोदी ने टीम के साथ बातचीत के दौरान अर्शदीप की तारीफ भी की थी। / Image: INSTAGRAM
Updated 19:32 IST, July 19th 2024