पब्लिश्ड 21:36 IST, August 21st 2024
Paris Paralympics: हादसे में गंवाया पैर पर नहीं मानी हार, जेवेलिन में सुमित अंतिल से गोल्ड की उम्मीद
ओलंपिक खत्म होने के बाद अब पेरिस में पैरालंपिक की शुरुआत होने वाली है। 28 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी। भारतीय पैरालंपिक दल पूरे जोश के साथ पेरिस पहुंच चुकी है।
1/6: उम्मीद है कि इस बार तोक्यो से अधिक मेडल भारतीय पैरा एथलीट हासिल करेंगे, लेकिन उन सब में से जिन पर सबसे अधिक उम्मीद है उनका नाम है सुमित अंतिल। / Image: AP
2/6: सुमित ने टोक्यो में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था और इस बार भी उम्मीद है कि वे फिर से इतिहास रचेंगे और भआरत के लिे गोल्ड जीतेंगे। / Image: PTI
3/6: बहुत कम लोगों को पता होगा कि सुमित ने भारत के लिए जैवलिन थ्रो में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सिर्फ इतना ही नहीं सुमित पेरिस पैरालंपिक में भारत के लिए उद्घाटन समारोह में ध्वजवाहक भी होंगे। / Image: AP
4/6: सुमित अंतिल भारत के पैरा एथलीट हैं। उन्होंने भारत के लिए ओलंपिक में भाला फेंक में गोल्ड में जीता है। सुमित का जन्म 7 जून 1988 को हरियाणा के सोनीपत में खेवरा गांव में हुआ था। / Image: AP
5/6: 17 साल की उम्र में सुमित को सड़क हादसे में अपना पैर गंवाना पड़ा। इस भीषण हादसे के बाद भी सुमित ने हार नहीं मानी और पैरा एथलीट के रूप में देश का नाम रोशन किया। / Image: AP
6/6: सुमित अंतिल ने इसी साल पैरा विश्व चैम्पियनशिप में 69.50 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया था। / Image: AP
अपडेटेड 21:36 IST, August 21st 2024