Published 21:46 IST, July 8th 2024
Sourav Ganguly Birthday: सौरव गांगुली के करियर की 5 बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी, जब दादा ने दिखाई 'दादागिरी'
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो 5 मौके जब 'दादा' ने अपने करियर में दिखाई 'दादागिरी'।
1/5: ग्रेग चैपल ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की अनदेखी की, जिसके चलते गांगुली-चैपल के बीच मतभेद हो गया। इस दौरान गांगुली की कप्तानी भी छीन गई। / Image: X
2/5: 1998 में AUS टीम भारत दौरे पर थी। बेंगलुरु में अंपायर ने गांगुली को गलत आउट दिया, तो 'दादा' ने पिच पर ही अपना गुस्सा निकाल दिया। उन पर एक मैच का बैन लगा। / Image: X
3/5: 2021 वर्ल्ड कप के बाद से विराट कोहली ने टीम इंडिया की टी20 से कप्तानी छोड़ दी थी। कहा जाता है कोहली ने सौरव गांगुली से नाराज होकर ये फैसला लिया था। / Image: PTI
4/5: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कई परंपराएं हैं, जो प्रधानमंत्री के लिए भी नहीं बदलती। 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने के बाद गांगुली ने बालकनी पर खड़े होकर टीशर्ट उतारी और उसे हवा में लहराया। / Image: X
5/5: डेनिस ने गांगुली को अपने खिलाड़ियों पर कंट्रोल ना रखने की वजह से सरेआम डांटा। इसके साथ ही इन सभी खिलाड़ियों को एक-एक टेस्ट मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया। / Image: X/ ICC
Updated 21:46 IST, July 8th 2024