sb.scorecardresearch
dhoni and samson

पब्लिश्ड 07:19 IST, January 25th 2025

संजू सैमसन बनाम MS Dhoni, 38 T20I में किसका रिकॉर्ड बेहतर? हैरान कर देंगे आंकड़े

संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 38 T20 मैच खेले हैं। आइए नजर डालते हैं 38 T20I मैचों में पूर्व भारतीय स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का रिकॉर्ड कैसा था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/8:

संजू सैमसन ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में भारत के लिए T20I में डेब्यू किया था। उस समय एमएस धोनी भी भारतीय टीम के हिस्सा थे। 
 

/ Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

2/8:

जब धोनी ने T20I से संन्यास लेने का फैसला किया तब लगा कि संजू सैमसन बतौर विकेट कीपर अपनी जगह पक्की कर लेंगे, लेकिन उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और ऋषभ पंत टीम के रेगुलर विकेट कीपर बन गए। 
 

/ Image: AP Photo

Expand image icon Description of the image

3/8:

जब 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लिया तब संजू सैमसन को बतौर ओपनर जगह मिली और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। 

/ Image: PTI

Expand image icon Description of the image

4/8:

संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 38 T20 मैच खेले हैं। आइए नजर डालते हैं 38 T20I मैचों में पूर्व भारतीय स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का रिकॉर्ड कैसा था। 
 

/ Image: YouTube Screengrab

Expand image icon Description of the image

5/8:

संजू सैमसन ने 38 T20I में 27.86 की औसत से खेलते हुए 836 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू ने 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। 6 पारियों में वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। 
 

/ Image: ipl/bcci

Expand image icon Description of the image

6/8:

बात करें एमएस धोनी की तो उन्होंने 38 T20I में 31.04 की औसत से 652 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 48 था। 38 मैचों में सिर्फ एक बार ऐसा हुआ था जब माही शून्य पर आउट हुए थे। 
 

/ Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/8:

38 T20I में अगर संजू सैमसन और एमएस धोनी की तुलना करें तो रनों के मामले में सैमसन आगे हैं, लेकिन यहां ये भी ध्यान रखना होगा कि धोनी मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे। 

/ Image: BCCI

Expand image icon Description of the image

8/8: स्ट्राइक रेट की बात करें तो संजू सैमसन इस मामले में काफी आगे हैं। केरल के बल्लेबाज ने T20I में 154.24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि धोनी ने 38 T20I में 111.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। / Image: iplt20.com

अपडेटेड 07:19 IST, January 25th 2025