sb.scorecardresearch
Nitish Kumar Reddy

पब्लिश्ड 14:23 IST, December 28th 2024

पूरे फिल्मी हैं नीतीश! फिफ्टी के बाद बने पुष्पा, शतक जड़ किसको किया कॉपी? देखें PHOTOS

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5: इससे पहले नीतीश रेड्डी ने 81 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया था और उन्होंने पुष्पा स्टाइल में सेलिब्रेशन किया था। / Image: AP

Expand image icon Description of the image

2/5: जैसे-जैसे नीतीश अपने शतक के नजदीक बढ़त जा रहे थे फैंस के दिलों की धड़कने भी बढ़ती जा रही थीं। नीतिश ने 171 गेंदों में सेंचुकी कंप्लीट की। / Image: BCCI

Expand image icon Description of the image

3/5: शतक लगाने के बाद से नीतीश ने एक बार फिर अनोखे अंदाज से सेलिब्रेशन मनाया। नीतीश ने इस बार बाहुबली फिल्म के हीरो प्रभास की नकल की। रेड्डी का ये सेलिब्रेशन स्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। / Image: X and BCCI

Expand image icon Description of the image

4/5:

नीतीश जिस वक्त मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से अकेला मोर्चा लेते हुए अपनी सेंचुरी की ओर बढ़ रहे थे उस वक्त उनके पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे।

/ Image: X and BCCI

Expand image icon Description of the image

5/5:

21 साल के नीतीश रेड्डी टीम इंडिया के लिए उस वक्त संकटमोचन बने जब भारतीय टचीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था। उन्होंने पहले सुंदर के साथ मिलर फॉलोऑन का खतरा टाला, फिर शतक लगाया। 

/ Image: bcci

अपडेटेड 14:23 IST, December 28th 2024