sb.scorecardresearch
Nitesh Kumar Won Gold in Paris Paralympics

पब्लिश्ड 21:31 IST, September 2nd 2024

कौन हैं नितेश कुमार? जिन्होंने पैरालंपिक में गोल्ड जीत लहराया तिरंगा, कहानी सुन निकल पड़ेंगे आंसू

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीट शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। पेरिस पैरालंपिक से भारत की झोली में अब तक कुल 9 मेडल आ चुके हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/6: पेरिस पैरालंपिक से अब तक भारत की झोली में 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। भारत के पैरा शटलर नितेश कुमार ने आज पेरिस में गोल्ड जीतकर तिरंगा लहरा दिया। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

2/6: गोल्ड जीतने वाले नितेश कुमार की कहानी बेहद भावुक है। 15 साल की उम्र में नितेश ने एक ट्रेन हादसे में अपना पैर गंवा दिए थे। वे बचपन में फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे। / Image: X

Expand image icon Description of the image

3/6: पर इस हादसे ने नितेश का फुटबॉल खेलने का सपना हमेशा के लिए चकनाचूर कर दिया। लेकिन नितेश ने हार नहीं मानीं और अब पेरिस पैरालंपिक में देश के लिए गोल्ड जीता। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

4/6: पैर गंवाने के बाद नितेश पढ़ाई में जुट गए और उनका सिलेक्शन आईआईटी मंडी में हो गया। अपने ग्रेजुएशन के दौरान ही उन्हें बैडमिंटन के बारे में पता चला। इसके बाद बैडमिंटन नितेश के लिए ताकत बन गया। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/6: नितेश कुमार आर्मी में जाना चाहते थे। लेकिन ट्रेन हादसे ने उनकी इस ख्वाहिश को खत्म कर दिया। नितेश नौसेना अधिकारी के बेटे हैं। उनको बचपन से वर्दी पहनने का शौक था। पर इस हादसे ने उनसे बहुत कुछ छीन लिया। / Image: X

Expand image icon Description of the image

6/6: जो ये हादसा नितेश से नहीं छीन पाया वो था नितेश का हौसला और हिम्मत। नितेश को पैरा शटलर प्रमोद भगत से प्रेरणा मिली। इतना ही नहीं, नितेश ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के जज्बे से सीखा। / Image: Instagram

अपडेटेड 21:31 IST, September 2nd 2024