पब्लिश्ड 22:01 IST, August 4th 2024
'अगली बार गोल्ड मेडल जीतेंगे लक्ष्य सेन', जिसने सेमीफाइनल में हराया उसी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
पेरिस ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन सिंगल्स सेमीफाइनल में भारतीय युवा शटलर लक्ष्य सेन को हराने वाले विक्टर एक्सेलसन ने जीत के बाद बड़ी भविष्यवाणी की।
1/5: डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने लक्ष्य को हराने के बाद कहा कि आने वाले 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में वे गोल्ड जीत सकते हैं। / Image: Instagram
2/5: ओलंपिक सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष और दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन एक्सेलसन के खिलाफ 54 मिनट में 20-22, 14-21 से हार गए। / Image: Instagram
3/5: लक्ष्य सेन दोनों गेम में बढ़त बनाने के बावजूद पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से सीधे गेम में हार गए। / Image: AP
4/5: अब लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में सोमवार, 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मलेशियाई शटलर ली जी जिया से भिड़ेंगे। लक्ष्य पहले भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक का सेमीफाइनल मैच खेला है। / Image: PTI
5/5: लक्ष्य ने मुकाबला हारने के बाद कहा, यह बड़ा मैच था, लेकिन मुझे थोड़ा संभलकर खेलना था। मैंने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत की और बढ़त बनाई, लेकिन इसे बरकरार नहीं रख सका। / Image: PTI
अपडेटेड 22:01 IST, August 4th 2024