sb.scorecardresearch
mitchell santner

Published 13:58 IST, October 25th 2024

पुणे में मिचेल सैंटनर ने तोड़ दी टीम इंडिया की कमर, चकनाचूर किया 12 साल पुराना रिकॉर्ड

Mitchell Santner Test Records: पुणे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया 156 रनों पर ढेर हो गई। मिचेल सैंटनर ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/7: बेंगलुरू के बाद पुणे टेस्ट में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। पहली पारी में भारत सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गया। / Image: bcci

Expand image icon Description of the image

2/7: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि मैट हेनरी चोटिल हैं इसलिए सैंटनर को मौका मिला है। / Image: bcci

Expand image icon Description of the image

3/7: न्यूजीलैंड ने भले ही मजबूरी में मिचेल सैंटनर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी लेकिन उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया। / Image: bcci

Expand image icon Description of the image

4/7: मिचेल सैंटनर ने अपने टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने 19.3 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। बता दें कि किसी कीवी गेंदबाज द्वारा टेस्ट में ये भारत के खिलाफ दूसरा बेस्ट प्रदर्शन है। / Image: bcci

Expand image icon Description of the image

5/7: सबसे टॉप पर स्पिनर एजाज पटेल हैं जिन्होंने 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी में 10 भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर करिश्माई रिकॉर्ड बनाया था। / Image: bcci

Expand image icon Description of the image

6/7: दूसरे नंबर पर रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने 1976 में भारत के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट में 23 रन देकर 7 विकेट हासिल किया है। मिचेल सैंटनर ने इसके साथ ही टिम साउदी का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। / Image: bcci

Expand image icon Description of the image

7/7: टिम साउदी ने 2012 में भारत के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में 64 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे। / Image: bcci

Updated 13:58 IST, October 25th 2024