पब्लिश्ड 18:42 IST, August 3rd 2024
निशाने से चूकीं मनु भाकर, मगर शूटिंग में रचा इतिहास, आज तक कोई नहीं कर सका ये कारनामा
पेरिस ओलंपिक में भारत की धाकड़ शूटर मनु भाकर का सफर काफी शानदार रहा। मनु ने अपने तीन में से दो मुकाबलों में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
1/6: पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल जीताने वाली मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में आज निशाने से चूक गईं और चौथे स्थान से उन्हें संतोष करना पड़ा। / Image: AP
2/6: मनु भले अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में मेडल से चूक गईं लेकिन जाते-जाते भी मनु ने वो कर दिखाया जो शूटिंग के इतिहास में आज तक कोई नहीं कर पाया था। / Image: X/Olympickhel
3/6: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में तीन इवेंट में हिस्सा लिया। वह सभी इवेंट के फाइनल में भी पहुंचीं। मनु एक ओलंपिक में तीन इवेंट का फाइनल खेलने वाली भारत की पहली एथलीट बन गई हैं। / Image: X/ManuBhaker
4/6: मनु यूथ ओलंपिक 2018 में गोल्ड जीत चुकी हैं। 16 साल की उम्र में अर्जेंटीना में 10 मीटर एयर पिस्टल में उन्होंने गोल्ड जीता था। वो यूथ ओलंपिक में भारत की ओर से गोल्ड जीतने वाली पहली महिला शूटर थीं। / Image: Instagram
5/6: मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में सबसे पहले 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह ओलंपिक के शूटिंग इवेंट में मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला हैं। / Image: Associated Press
6/6: इसके बाद 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉज जीतकर उन्होंने अपना दूसरा मेडल पूरा किया था। / Image: AP
अपडेटेड 18:42 IST, August 3rd 2024