पब्लिश्ड 22:07 IST, September 4th 2024
Angad Bumrah: बुमराह और संजना का लाडला हुआ एक साल का, सोशल मीडिया पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट!
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और उनकी वाइफ संजना गणेशन के बेटे अंगद का आज यानी 04 सितंबर को पहला जन्मदिन है।
1/5: अंगद के जन्मदिन पर बुमराह और संजना ने सोशल मीडिया पर बेहद स्पेशल पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में अंगद के हाथ की तस्वीर दिख रही है जिसमें वे केक के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। / Image: Instagram
2/5: पिछले साल एशिया कप के दौरान जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर थी जब संजना ने अंगद को जन्म दिया था। अंगद के जन्म पर बुमराह एशिया कप से ब्रेक लेकर अपने परिवार के पास आए थे। / Image: Instagram
3/5: जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीताने में बहुत अहम रोल निभाया था। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था। / Image: Instagram
4/5: जिस वक्त टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था उस वक्त स्टैंड्स में बुमराह के बेटे अंगद भी मौजूद थे। / Image: Instagram
5/5: मैच के बाद से बुमराह ने अपना विजयी मेडल बेटे अंगद के गले में डाल दिया था और बोला था कि ये जीत उनके लिए और खास हो गई क्योंकि आज उनके बेटे ने अपने पिता को वर्ल्ड कप जीतते हुे देखा है। / Image: Instagram
अपडेटेड 22:07 IST, September 4th 2024