पब्लिश्ड 20:15 IST, August 15th 2024
Indian Hockey Team ने पेरिस में जीता ब्रॉन्ज, वर्ल्ड रैंकिंग में हुआ प्रमोशन, टॉप-5 में शामिल
पेरिस ओलंपिक में हॉकी की भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी बार मेडल अपने नाम किया।
1/5: सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से हारने के बाद भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जीता हासिल कर लगातार दूसरे ओलंपिक में भी ब्रॉन्ज मेडल जीती। इसी के साथ टीम इंडिया ने 52 साल के रिकॉर्ड को तोड़ा। / Image: AP
2/5: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर ये कामयाबी हासिल की। टीम का ये प्रदर्शन देख उनका प्रमोशन कर दिया गया। / Image: X
3/5: पेरिस ओलंपिक के बाद FIH ने जो रैंकिंग जारी की है, उसमें भारतीय हॉकी टीम ने एक स्थान की छलांग लगाई है। भारतीय हॉकी टीम अब 6वें से 5वें स्थान पर काबिज हो गई है। / Image: X
4/5: इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जैसी शानदार टीम भारतीय टीम से पीछे है। आपको बता दें कि भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 52 साल बाद हुआ है, जब टीम इंडिया ने ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीते है। / Image: X/ Hockey India
5/5: भारतीय हॉकी टीम की दीवार कहे जाने वाले पीआर श्रीजेश का ये आखिरी ओलंपिक टूर्नामेंट था। टीम ने शानदार जीत के साथ श्रीजेश को भव्य विदाई दी। / Image: AP
अपडेटेड 20:15 IST, August 15th 2024