पब्लिश्ड 12:34 IST, September 3rd 2024
पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में बरसे मेडल, अब तक हुए 15... टूटेगा पुराना रिकॉर्ड?
India in Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में अब तक कुल 15 मेडल आ चुके हैं। उम्मीद है कि अभी इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
1/5: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक 2024 खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। 5वें दिन भारत की झोली में मेडल्स की बरसात हुई। दो गोल्ड मेडल सहित कुल 8 मेडल मिले। / Image: X
2/5: बैडमिंटन में नितेश कुमार और भाला फेंक इवेंट में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा। स्टार जैवलिन पैरा एथलीट सुमित ने पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। / Image: X
3/5: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की झोली में अब तक कुल 15 मेडल आ चुके हैं। उम्मीद है कि अभी इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ऐसा होता है तो टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड टूट सकता है। / Image: X
4/5: टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने सबसे ज्यादा 19 मेडल जीते थे। अगर भारतीय एथलीट 5 और मेडल जीत लेते हैं तो पैरालंपिक इतिहास में ये भारत का सबसे अच्छा सफर रहेगा। / Image: AP
5/5: भारत की तरफ से अभी तक शूटिंग में अवनी लेखरा, बैडमिंटन में नितेश कुमार और जैवलिन में सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीता है। / Image: X/SAI_Media
अपडेटेड 12:34 IST, September 3rd 2024