Published 21:18 IST, September 9th 2024
पाकिस्तान को धूल चटाने वाले बांग्लादेश के लिए कैप्टन रोहित तैयार, जिम में कैसे बहा रहे पसीना, PHOTOS
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कमर कस ली है।
1/6: भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान कर दिया है। 19 सिंतबर से इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। / Image: BCCI
2/6: टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। जिसके बाद वे अब भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट मुकाबले खेलते नजर आएंगे। / Image: R Bharat
3/6: बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी है। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेषश को हल्के में लेने की गलती बिल्कुल नहीं करेगी। / Image: X/ ICC
4/6: बांग्लादेश को हराने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कमर कस ली है। रोहित शर्मा ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के नए जिम में घंटो कर मेहनत कर पसीना बहाया। / Image: Instagram
5/6: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा लंबे समय बाद एक्शन में नजर आएंगे। रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे जिसमें टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। / Image: Instagram
6/6: रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला है। पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर है और इस बात की पूरी संभावना है कि भारत फाइनल खेले। / Image: Instagram
Updated 21:18 IST, September 9th 2024