पब्लिश्ड 20:13 IST, August 14th 2024
Hardik Pandya: नताशा से तलाक के बाद इस खूबसूरत हसीना को दिल दे बैठे हैं हार्दिक पांड्या?
लगभग एक महीने पहले हार्दिक-नताशा ने सोशल मीडिया पर अपने तलाक की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। इस पोस्ट में दोनों ने ये कहा था कि ये उनका म्यूचुअल फैसला है।
1/5: ताजा जानकारी के मुताबिक हार्दिक जैसमीन वालिया के साथ हैं। कहा जा रहा है कि हार्दिक अब जैसमीन को डेट कर रहे हैं और दोनों वैकेशन के लिए साथ में ग्रीस भी गए। / Image: Instagram
2/5: हार्दिक और जैसमीन की इंस्टाग्राम फोटोज व वीडियो में एक जैसे बैकग्राउंड को देखकर फैंस दोनों के बीच अफेयर की बातें कर रहे हैं। / Image: X
3/5: Jasmin हार्दिक और जैसमीन की नजदीकियों का पता दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिएक्ट करने से भी चल रहा है। हार्दिक पांड्या ने जैसमीन वालिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए फोटोज को लाइक किया। / Image: Instagram
4/5: जैसमीन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं जिन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर अपनी जगह बनाई हुई है। इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। / Image: Instagram
5/5: हार्दिक और जैसमीन के अफेयर की अफवाहों के बीच नताशा इस वक्त बेटे अगस्त्य के साथ अपने माता-पिता के घर सर्बिया में हैं। सर्बिया में वे अपने बेटे के साथ छुट्टियां का आनंद ले रही हैं। / Image: @natasastankovic__/instagram
अपडेटेड 20:13 IST, August 14th 2024