पब्लिश्ड 22:00 IST, August 6th 2024
कहीं 27 साल की मेहनत मिट्टी में न मिल जाए, रोहित और गंभीर को हर हाल में पार करनी होगी ये चुनौती
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत 0-1 से पीछे चल रही है।
1/6: भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला टाई हो गया तो वहीं दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हरा दिया। / Image: BCCI
2/6: भारतीय टीम की कोशिश 27 साल की अपनी साख को मजबूती से बरकरार रखने की होगी। भारत ने पिछले 27 सालों में श्रीलंका के हाथों कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है। / Image: BCCI
3/6: भारत ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ 1997 में वनडे सीरीज गंवाई थी। अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 3-0 से मात दी थी। / Image: x
4/6: इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच कुल 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई और हर बार टीम इंडिया के पक्ष में नतीजे आए। / Image: X
5/6: भारतीय टीम की वनडे सीरीज के दौरान सबसे बड़ी कमजोरी उभरकर सामने आई, वो है स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजों का नहीं चलना। / Image: AP
6/6: भारतीय बल्लेबाज मेजबान टीम के स्पिनर्स के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जिस अंदाज में स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए, वह टीम के लिए चिंता का विषय बन चुका है। / Image: BCCI
अपडेटेड 22:00 IST, August 6th 2024