पब्लिश्ड 21:42 IST, September 3rd 2024
Paris Paralympic 2024: 7 महीने की प्रेग्नेंट एथलीट ने मेडल जीतकर रचा इतिहास, लोग कर रहे सैल्यूट
दुनिया में सबसे बड़ी योद्धा मां होती है। वो न सिर्फ एक बच्चे को जन्म देती है, बल्कि उसकी देखरेख के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देती है।
1/5: अब तक मां की ममता को लेकर काफी किस्से देखे है, लेकिन पैरालंपिक में एक मां के जज्बे को देखकर आप भी उन्हें सलाम ठोकेंगे। / Image: Instagram
2/5: ग्रेट ब्रिटन के पैरा एथलीट जोडी ग्रिनहम ने 7 महीने की प्रेगनेंसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीता। उन्होंने आर्चरी मे कमाल किया। / Image: Instagram
3/5: जोडी ग्रिनहम के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा। उन्होंने बता दिया कि मां असली योद्धा होती है। अब दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है। हर कोई उनके हौसले की दाद दे रहा। / Image: Instagram
4/5: ग्रिनहम ने जिस तीरंदाज को हराकर कांस्य जीता वह तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुकी थी। 31 साल की ग्रिनहम के बाएं हाथ में विकलांगता है और कुछ अंग अंगूठे के आधे हिस्से के साथ गायब हैं। / Image: Instagram
5/5: ग्रिनहम करीब 28 हफ्ते यानी 7 महीनें गर्भवती हैं। इसके बावजूद उन्होंने पैरालंपिक में हिस्सा लेने का फैसला किया और मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करवाया। / Image: Instagram
अपडेटेड 21:42 IST, September 3rd 2024