Published 17:31 IST, March 6th 2024
PHOTOS: प्रधानमंत्री ने बच्चों संग किया अंडरवॉटर मेट्रो में सफर, तस्वीरों में देखिए PM का अलग अंदाज
PM Modi in Kolkata: प्रधानमंत्री मोदी ने 6 मार्च को कोलकाता में देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन किया। वह इस दौरान मेट्रो में सफर करते नजर आए।
1/8: देश को पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल गई है। पीएम मोदी ने आज कोलकाता में इसका उद्घाटन किया। / Image: X- @narendramodi
2/8: अंडरवॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच में दौड़ेगी। मेट्रो जमीन से 33 मीटर नीचे और हुगली नदी के तल से 13 मीटर नीचे बनी ट्रैक पर चलेगी। / Image: X- @narendramodi
3/8: पीएम ने देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो में सफर का भी आनंद लिया। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में बैठकर सफर किया। इस दौरान वह छात्रों से बातचीत भी करते नजर आए। / Image: X- @narendramodi
4/8: प्रधानमंत्री मोदी ने एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो ट्रेन तक सफर किया। उन्होंने कर्मचारियों से भी बातचीत की। हर कोई उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित नजर आया। / Image: X- @narendramodi
5/8: इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की है। इस दौरान पीएम मोदी स्कूली बच्चों से घिरे नजर आ रहे हैं। उनके अगल-बगल छात्र बैठे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री बातचीत करते हैं। / Image: X- @narendramodi
6/8: प्रधानमंत्री मोदी ने एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान तक मेट्रो ट्रेन तक सफर किया। उन्होंने कर्मचारियों से भी बातचीत की। हर कोई उनसे मिलने के लिए काफी उत्साहित नजर आया। / Image: X- @narendramodi
7/8: मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी के साथ राज्य में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। / Image: X- @narendramodi
8/8: मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी के साथ राज्य में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे। / Image: X- @narendramodi
Updated 17:34 IST, March 6th 2024