Published 10:42 IST, July 10th 2024
PM के रूस दौरे से पश्चिमी देशों को लगी मिर्ची, तिरंगे से रोशन हुआ यूरोप का सबसे ऊंचा टॉवर; Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद पहली बार रूस का दौरा किया। पीएम मोदी के रूस दौरे पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई थी।
1/6: रूस में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के इस दौरे पर पश्चिमी देशों की निगाहें टिकी हुई थी। / Image: @NarendraModi-X
2/6: पीएम मोदी की मौजूदगी से रूस में रहने वाले भारतीयों में खुशी का माहौल था। पीएम मोदी का भारतीय मूल के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पीएम मोदी भी भारतीय लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। / Image: @NarendraModi-X
3/6: पीएम मोदी के लिए नोवो-ओगारियोवो में के स्वागत के लिए आयोजन किया गया। पीएम मोदी ने इसके लिए राष्ट्रपति पुतिन का धन्यवाद भी किया। / Image: @NarendraModi-X
4/6: रूस की राजधानी मॉस्को में पीएम मोदी ने अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। / Image: @NarendraModi-X
5/6: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ एटम पैवेलियन का दौरा किया। उन्होंने कहा कि ऊर्जा भारत और रूस के बीच सहयोग का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और इस संबंधों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं। / Image: @NarendraModi-X
6/6: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच वार्ता में 2030 तक 100 बिलियन ट्रेड टारगेट का लक्ष्य निर्धारित किया गया। / Image: @NarendraModi-X
Updated 10:56 IST, July 10th 2024