Published 13:54 IST, July 14th 2024
कान पर लगी गोली, चेहरे पर फैला खून और मुट्ठी बांधे डोनाल्ड ट्रंप...जानलेवा हमले के बाद की तस्वीरें
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया। हमले में ट्रंप के कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी।
1/5: शनिवार शाम छह बजकर 2 मिनट पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक मैदान में भीड़ का अभिवादन करते हुए मंच संभाला और अपना भाषण शुरू किया था। तभी अचानक ऊन पर हमलावर ने गोली चला दी। / Image: AP
2/5: हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप मंच पर नीचे की ओर झुक गए। गोली उनके दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। ट्रंप के चेहरे पर खून लगे थे। इसके बाद ट्रंप को कहते हुए सुना गया, फाइट-फाइट यानि लड़ेंगे-लड़ेंगे। / Image: AP
3/5: ट्रंप के भाषण के दौरान कम से कम पांच गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी। जैसे ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट उनकी ओर बढ़े तो ट्रंप ने अपना कान पकड़ लिया। एजेंटों के चिल्लाने पर वह जमीन पर बैठ गए। / Image: AP
4/5: हमला होने पर सुरक्षाकर्मियों ने ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और मंच के पीछे चले गए। इसके बाद वे ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के गाड़ी में बैठाया। इस दौरान ट्रंप के कान से खून निकल रहा था। / Image: AP
5/5: ट्रंप ने कार में बैठने से पहले भी मुठ्ठी बांधकर हाथ हवा में लहराया। स्थानीय डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने कहा कि हमलावर और रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। / Image: PTI
Updated 13:54 IST, July 14th 2024