Published 22:58 IST, May 15th 2024
Pregnancy Tips: प्रेग्नेंसी में क्यों होती है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या? क्या है इसके पीछे का कारण
अक्सर प्रेग्नेंसी में महिलाओं को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन क्या आप इसके पीछे की वजह के बारे में जानते हैं।
1/6: प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती हैं, जिसकी वजह से प्री-मैच्योर डिलीवरी या फिर बच्चा होने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक समस्या हाई ब्लड प्रेशर की भी है। / Image: Freepik
2/6: ऐसे में आपको इस समस्या से बचने के लिए यह जानना होगा कि आखिरकार प्रेग्नेंसी में हाई बीपी की दिक्कत किन कारणों से होती है। दरअसल, इसेक पीछे कुछ कारण हैं, जिनके बारे में जानते हैं। / Image: Freepik
3/6: अगर किसी महिला को प्रेग्नेंसी के शुरुआती दिनों में ही डायबिटीज हो जाए, तो उनमें हाइपरटेंशन का रिस्क भी बढ़ जाता है। ऐसे में उन्हें अपनी लाइफस्टाइल को मैनेज और ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ने से रोकना चाहिए। / Image: Freepik
4/6: प्रेग्नेंसी में हाई बीपी का कारण मोटापे को माना जाता है। वैसे, तो प्रेग्नेंसी के दौरान वजन का बढ़ना सामान्य है, लेकिन अगर आपका वजन औसत से ज्यादा बढ़ रहा है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। / Image: Freepik
5/6: 35 साल की उम्र के बाद जो महिला कंसीव करती है उन्हें हाई बीपी के साथ कई तरह के हेल्थ इश्यू हो सकते हैं। ऐसे में इसे मैनेज न किया जाए, तो मिसकैरेज और बच्चे में अलग-अलग डिसऑर्डर होने का रिस्क बढ़ सकता है। / Image: Freepik
6/6: प्रेग्नेंसी में अगर किसी वजह से महिला का कोलेस्ट्रॉल या इंसुलिन लेवल बढ़ जाता है, तो ऐसे में महिला को हाइपरटेंशन होने का रिस्क भी बना रहता है। हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से बच्चे का ग्रोथ प्रभावित होता है। / Image: Freepik
Updated 22:58 IST, May 15th 2024