sb.scorecardresearch
Normal Hemoglobin Level In Body

पब्लिश्ड 22:55 IST, August 25th 2024

Hemoglobin: उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए हीमोग्लोबिन, बच्चों से बड़ों तक का क्या है लेवल?

Hemoglobin Level: शरीर को हेल्दी रखने के लिए बॉडी में हीमोग्लोबिन का अहम रोल है। आइए जानते हैं कि उम्र में इसका कितना लेवल होना चाहिए।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/6: What Is Normal Hemoglobin Level In Body?: किसी भी व्यक्ति के शरीर को हेल्दी रखने के लिए हीमोग्लोबिन लेवल का सही होना बेहद जरूरी होता है। शरीर में खून को मेडिकल भाषा में हीमोग्लोबिन कहा जाता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

2/6: यह खून में मौजूद रेड ब्लड सेल्स में एक तरह का प्रोटीन होता है। इसके जरिए शरीर के अलग-अलग अंगों में ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। वहीं हर व्यक्ति में इसका स्तर अलग-अलग होता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

3/6: व्यक्ति की उम्र, जेंडर, शारीरिक स्थिति और स्वास्थ्य के हिसाब से हीमोग्लोबिन का स्तर अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस उम्र में कितना हीमोग्लोबिन होना जरूरी है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

4/6: नवजात शिशुओं में हीमोग्लोबिन का नॉर्मल लेवल 13.5 से 24.5 ग्राम प्रति डेसीलीटर (g/dL) के बीच होता है। जबकि एक साल की आयु के बच्चों में इसकी नॉर्मल रेंज 10.5 से 14.0 g/dL होती है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

5/6: डॉक्टर्स के मुताबिक एक स्वस्थ्य व्यक्ति के शरीर में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) लेवल 14 से 15 प्रति डेसिलीटर होती है। वहीं पुरुषों में हीमोग्लोबिन का नॉर्मल लेवल 15-16 प्रति डेसिलीटर होतो है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

6/6: वहीं महिलाओं में हीमोग्लोबिन का नॉर्मल लेवल 14-15 प्रति डेसिलीटर होता है। अगर पुरुष या महिला किसी में भी नॉर्मल लेवल से हीमोग्लोबिन कम होता है, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है। / Image: Freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 22:55 IST, August 25th 2024