sb.scorecardresearch
belly after delivery

पब्लिश्ड 00:03 IST, September 23rd 2024

डिलीवरी के बाद लकटे हुए पेट से हैं परेशान? डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से होगा अंदर

Delivery के बाद अक्सर महिलाएं लटके हुए पेट से परेशान रहती हैं। ऐसे में आप अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करके आसानी से इसे अंदर कर सकती हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/7: After delivery Foods For belly fat: हर महिला के लिए मां बनने का एहसास बेहद खूबसूरत और अनोखा होता है। हालांकि इस दौरान महिलाओं को कई शारीरिक और मानसिक बदलावों से गुजरना पड़ता है। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

2/7: वहीं डिलीवरी के बाद हर महिला को लटके हुए पेट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना चाहिए, जो तेजी से आपकी प्रेग्नेंसी वाली तोंद को अंदर करने में मदद करेगा। / Image: freepik

Expand image icon Description of the image

3/7: डिलीवरी के बाद डाइट में सीजनल फल और सब्जिायां जरूर शामिल करना काफी फायदेमंद होते हैं। वहीं पत्तेदार सब्जियां, गाजर और शकरकंद आपके नियमित भोजन में शामिल होने चाहिए। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

4/7: साबूत आनाज ये वो जटिल कार्बोहाइड्रेट हैं, जो निरंतर ऊर्जा प्रदान करते हैं। इनमें ब्राउन राइस, क्विनोआ, ओट, होल व्हीट जैसे कई अनाज शामिल हैं। ये लटके हुए पेट को अंदर करने के साथ कमजोरी भी दूर करते हैं। / Image: freepik

Expand image icon Description of the image

5/7: लीन प्रोटीन भी डिलीवरी के बाद बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इसमें चिकन, मछली, सेम, दाल, और टोफू जैसे फूड शामिल होते हैं, जो आपके शरीर को मजबूत और एक्शन के लिए तैयार रखते हैं। / Image: freepik

Expand image icon Description of the image

6/7: हेल्दी फैट वाली चीजों जैसे एवोकाडो, नट्स, बीज, जैतून का तेल आदि डाइट में शामिल करना बहुत ही फायदेमंद हैं। ये परदे के पीछे रहने वाले वो सितारे हैं जो विकास और हार्मोन उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण हैं। / Image: freepik

Expand image icon Description of the image

7/7: डेयरी उत्पाद वाली चीजें जैसे दूध, दही और पनीर को जरूर शामिल करना चाहिए। ये डिलीवरी के बाद बढ़े हुए पेट को कम करने और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं जो हमेशा से ही कारगर रहे हैं। / Image: freepik

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं।  REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अपडेटेड 00:03 IST, September 23rd 2024