sb.scorecardresearch
India in 2047

पब्लिश्ड 21:40 IST, August 22nd 2024

कैसा होगा 2047 में PM मोदी के सपनों का भारत? दिल्ली को देखकर चौंधिया जाएंगी आंखें, Photos आईं सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर विकसित भारत के 2047 के लक्ष्य का जिक्र करते हैं। मोदी सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5: जब पीएम मोदी 2047 तक विकसित भारत की बात करते हैं तो हर किसी के मन में एक तस्वीर उभरती होगी। / Image: AI Image

Expand image icon Description of the image

2/5: AI से पीएम मोदी के सपनों वाले भारत की तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 2047 तक भारत कैसा होगा। 2047 में भारत अपनी आजादी के 100 साल का जश्न मना रहा होगा। / Image: AI Image

Expand image icon Description of the image

3/5: आजादी के 100वें साल में इंडिया गेट की तस्वीर कुछ ऐसी होगी। पीएम मोदी लगातार कहते रहे हैं कि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी। इसके लिए मोदी सरकार अनेक कदम भी उठा रही है। / Image: AI Image

Expand image icon Description of the image

4/5: 2047 तक विकसित भारत की राजधानी नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन कुछ इस तरह का नजर आएगा। आने वाली समय में भारतीय बाजार में चीन, अमेरिका जापान नहीं बल्कि स्वदेशी प्रोडक्ट्स का डंका बजेगा। / Image: AI Image

Expand image icon Description of the image

5/5: मोदी सरकार मेड इन इंडिया पर बहुत जोर दे रही है। गेमिंग सेक्टर हो या फार्मिंग या फिर तकनीक की दुनिया पीएम मोदी वोकल फॉर लोकल के विजन के साथ काम कर रहे हैं। / Image: AI Image

अपडेटेड 21:53 IST, August 22nd 2024