पब्लिश्ड 16:59 IST, January 16th 2024
PHOTOS: कैसे सजाया जा रहा रामलला का राजमहल? अंदर की तस्वीरें देख हो जाएंगे निहाल
Ram Mandir की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई है, जिसमें राम मंदिर की भव्यता और खूबसूरती को देखकर आप भी निहाल हो जाएंगे।
1/5: सभी राम भक्तों को 22 जनवरी का इंतजार है। इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसकी तैयारी हो चुकी हैं। इसी बीच राम मंदिर की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें मंदिर की भव्यता देखते बन रही है। / Image: republic
2/5: राम मंदिर की दीवारों और खंभों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई हैं, जो मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रही है। / Image: republic
3/5: मंदिर के फर्श पर खूबसूरत डिजाइन तैयार किए गए हैं। / Image: republic
4/5: राम मंदिर की लेटेस्ट फोटोज में गर्भगृह के स्वर्ण द्वार से लेकर फर्श में बने खूबसूरत डिजाइन तक की भव्यता हर किसी को निहाल कर रही है। / Image: republic
5/5: राम मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण दरवाजे की तस्वीरें सामने आई है। जिस पर वैभव प्रतीक गज (हाथी), विष्णु कमल और देवी का चित्र अंकित हैं। सामने आई तस्वीरों में मंदिर का नजारा बेहद शानदार नजर आ रहा है। / Image: republic
अपडेटेड 16:59 IST, January 16th 2024