पब्लिश्ड 09:57 IST, July 11th 2024
कुदरत का कहर ! बारिश से फटे पहाड़, नदियां ला रहीं प्रलय...देखिए जलजले की तस्वीरें
इस वक्त पूरे देश में मानसून अपने चरम पर है। एक ओर पहाड़ दरक रहे हैं, तो दूसरी ओर नदियां ऊंफान पर हैं, पहाड़ों से लेकर मैदान तक सड़कों पर जलजमाव है।
1/5: landslide in chamoli: बद्रीनाथ हाईवे पर पातालगंगा के पास हुए इस भूस्खलन का नजारा बेहद डरावना था, पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। / Image: PTI
2/5: बाढ़ और बारिश से उत्तर भारत में भी लोगों को भारी परेशानी हो रही है, यूपी के दर्जन भर जिलों में इस वक्त बाढ़ और बारिश की वजह से बुरा हाल है। / Image: X/ Representation
3/5: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी है। बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया, वहीं बुधवार को भी बारिश हुई है। / Image: PTI/ Representational
4/5: IMD के अधिकारियों ने बताया कि देश भर में मानसून सक्रिय अवस्था में है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ मध्यम बारिश होने और बिजली कड़कने का अनुमान जताया है। / Image: ANI
5/5: बिहार में आज अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी और अत्यंत भारी बारिश बारिश की संभावना जताई गई है और रेड अलर्ट जारी किया गया है। / Image: ANI
अपडेटेड 10:05 IST, July 11th 2024