पब्लिश्ड 20:23 IST, July 18th 2024
Train Accident: ट्रैक पर बिखरी बोगियां, मची चीख पुकार...डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे की भयावह तस्वीरें
Train Accident: गोंडा में गुरुवार को बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ की ओर चलने वाली डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे चीख-पुकार मच गई।
1/7: उत्तर प्रदेश के गोंडा में 18 जुलाई को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ। यहा चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे ट्रेन से उतर गए। हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत हो गई है तो कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। / Image: x
2/7: 15904- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से खुलती है और डिब्रूगढ़ तक जाती है। यह ट्रेन गुरुवार को 11 बजकर 39 मिनट पर रवाना हुई थी। / Image: X/ screen grab
3/7: हादसे में बचे यात्रियों ने इसके पीछे की पूरी कहानी बताई है। एक यात्री ने बताया कि हम लोग लेटे थे। इसी दौरान अचानक जोर की आवाज आई। कुछ ही सेकेंड में वहां चीख-पुकार मच गई। / Image: PTI
4/7: यात्री ने आगे बताया कि किसी तरह बाहर निकलकर देखा तो ट्रेन पलट चुकी थी। डिब्बे बेपटरी हो गए थे। गनीमत की बात यही रही कि हमारी जान बच गई। / Image: PTI
5/7: बोगियों पलटने के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। घायल दर्द से कराह रहे थे। वहीं कई लोग अपनों को खोजने के लिए इधर-उधर भटक रहे थे। / Image: PTI
6/7: हादसे के बाद वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण ने इस दौरान मदद की। साथ ही अन्य डिब्बों के लोग भी मदद के लिए आगे आएं और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। / Image: PTI
7/7: हादसे को लेकर लोको पायलट ने दावा किया है कि उसने एक्सीडेंट से पहले तेज आवाज सुनी थी। ऐसे में इस मामले में इस एंगल से भी जांच की जा रही है। / Image: PTI
अपडेटेड 20:23 IST, July 18th 2024