पब्लिश्ड 08:51 IST, November 8th 2024
Chhath Puja: बिदाई-बिदाई छठी मइया...उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन; देखें तस्वीरें
Chhath Puja 2024: छठ पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से प्रार्थना की गई। यह पूजा भगवान सूर्य और उनकी पत्नी उषा को समर्पित होती है।
1/8:
भगवान के प्रति आस्था का महापर्व छठ पूजा 2024 का समापन हुआ। वैसे तो ये त्योहार ज्यादातर बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है लेकिन देशभर में इसका उत्साह देखने को मिलता है।
2/8:
छठ पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मैया से प्रार्थना की गई। यह पूजा भगवान सूर्य और उनकी पत्नी उषा को समर्पित होती है।
3/8: छठ पूजा के आखिरी दिन देशभर से तस्वीरें सामने आ रही हैं जहां श्रद्धालु नदियों के घाट पर एकत्र होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए दिखे। / Image: republic
4/8: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद घाट पर मौजूद श्रद्धालु छठ व्रत का आशीर्वाद लेते हैं और फिर प्रसाद ग्रहण करते हैं। छठ घाट से जाने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। / Image: ani
5/8: छठ पूजा के आखिरी दिन व्रती महिलाओं और पुरुषों ने पानी में खड़े होकर सूर्य देव को 5 प्रकार के फल, सब्जी और खाने की सामग्री अर्पित की। / Image: ani
6/8: बिहार की राजधानी पटना में दीघा घाट पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं कर्नाटक से भी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जहां श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। / Image: x
7/8: नोएडा स्टेडियम में भी शुक्रवार को सुबह-सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया / Image: x
8/8: ये तस्वीर बिहार के शहर मुजफ्फरपुर की है जहां घाट पर छठ व्रती महिलाओं को भगवान सूर्य के प्रति भक्ति में लीन हुए देखा जा सकता है। / Image: republic
अपडेटेड 08:51 IST, November 8th 2024