Published 18:56 IST, October 30th 2024
Ayodhya Deepotsav: दीप जलाकर CM योगी ने किया नमन, 500 साल बाद रामलला के सामने भव्य दीपोत्सव, Photos
Diwali के खास मौके पर CM Yogi ने अयोध्या में दीप जलाकर भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ किया। जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
1/5: Ayodhya Deepotsav Photos: पूरा देश दिवाली के रंग में रंग चुका है। हर तरफ बस रोशनी, पटाखों और पर्व की तैयारियों की रौनक देखने को मिल रही है। वहीं इस बीच अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। / Image: republic
2/5: दरअसल, इस बार की दिवाली हर साल से ज्यादा खास है। बता दें कि इस बार 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद रामलला अपने धाम में विराजे हैं। इसलिए इस बार यह पर्व और भी खास हो गया है। / Image: republic bharat
3/5: वहीं छोटी दिवाली के खास मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला के धाम अयोध्या पहुंचे और वहां उन्होंने दीप जलाकर दीपोत्सव का आगाज किया। / Image: republic bharat
4/5: सीएम योगी ने रामलला के दर्शन किए और सरयू घाट पर दीप जलाकर नमन करते हुए दीपोत्सव का शुभारंग किया। साथ ही अयोध्यावासियों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। / Image: republic bharat
5/5: इस बार अयोध्या का सरयू घाट 28 लाख दीयों से जगमगाएगा। बता दें यह लगातार सातवीं बार है जब अयोध्या में दिवाली के मौके पर लाखों दिए जलाए जाएंगे। / Image: republic bharat
Updated 18:56 IST, October 30th 2024