sb.scorecardresearch
Unique Names of Children of Stars

Published 22:34 IST, December 18th 2024

Year Ender: 'अकाय' से 'इलई' तक, 2024 में खूब सुर्खियों में रहे सेलेब्स के बच्चों के ये नाम

साल 2024 में कई सेलेब्स के घर किलकारी गूंजी और उन्होंने अपने बच्चे का नाम बिल्कुल हटकर रखा जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बने रहे हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/7: Unique Names of Children of Stars: बस कुछ दिनों में नया साल दस्तक देने वाला है। ये साल कई मीठी-कड़वी यादों से भरा रहा। इस साल कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा, तो कईयों के घर किलकारी गूंजी। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

2/7:

इस साल माता-पिता बने कलाकारों ने अपनों बच्चों का नाम भी एकदम अलग हटकर रखा, जो कि सोशल मीडिया पर छाया रहा और सुर्खियों में बना रहा। लिस्ट में दीपिका पादुकोण से लेकर विराट कोहली तक का नाम शामिल है।

/ Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/7:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए ये साल शानदार रहा। कपल इसी साल 8 सितंबर 2024 माता-पिता बना है। जोड़े ने अपनी लाडली का नाम 'दुआ' रखा है। यह नाम काफी समय तक सुर्खियों में बना रहा।

/ Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/7: अमाला पॉल-जगत देसाई इसी साल 11 जून 2024 को पेरेंट्स बने हैं। उन्होंने अपने बच्चे का नाम इलई रखा, जो कि तमिल भाषा का शब्द है और कार्तिक देव का नाम है। यह नाम हटकर होने की वजह से काफी चर्चा में रहा। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/7: 3 जून 2024 को पेरेंट्स बने वरुण धवन और नताशा ने बेटी का नाम 'लारा' रखा है। यह लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है। इसका अर्थ 'सुन्दर' और 'उज्जवल' है। हालांकि, अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

6/7: 10 मई 2024 को माता-पिता बने यामी गौतम-आदित्य धर ने भी अपने लाडले का नाम एकदम यूनिक रखा। कपल अपने राजकुमार का नाम 'वेदाविद' रखा। संस्कृत शब्द वेदाविद का हिंदी में अर्थ वेद को जानने वाला होता है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/7: अनुष्का और विराट कोहली के घर 15 फरवरी 2024 को किलकारी गूंजी। कपल ने बेटे को जन्म दिया। बेटे का नाम 'अकाय' रखा। इसका अर्थ है जिसकी कोई काया या शरीर न हो। यह नाम सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा। / Image: instagram

Updated 22:34 IST, December 18th 2024