sb.scorecardresearch
Hardik Sania Rehman

Published 23:36 IST, December 17th 2024

Year Ender 2024: सानिया, Hardik से लेकर Rahman तक, रिश्तों में आई दरार और हुआ तलाक, चौंका देगी LIST

Year Ender 2024: साल 2024 कुछ खट्टी तो कुछ मीठी यादें से भरों हुआ है। हालांकि इस साल कुछ सितारों की राहें अलग हो गई, जिनके बारे में आइए हम आपको बताते हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/8: Year Ender 2024: विदाई की दहलीज पर खड़े साल 2024 में जहां कई सितारे शादी के बंधन में बंधे, तो वहीं कई सितारों का बंधन उनके हमसफर के साथ हमेशा के लिए टूट गया और तलाक के बक्से में बंद हो गया। / Image: Freepik

Expand image icon Description of the image

2/8: इन सितारों की लिस्ट में कई नाम फैंस को झटका देने वाले भी साबित हुए। तलाक लेने वाले सेलेब्स की लिस्ट में एआर रहमान-सायरा बानो, धनुष-ऐश्वर्या समेत और भी कई नाम शामिल हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/8: इस साल सबसे ज्यादा झटका देने वाली खबरों में से एक था एआर रहमान-सायरा बानो का तलाक। म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा बानो के साथ तलाक लेने का फैसला किया। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/8: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार जयम रवि और आरती भी इस साल तलाक लेने वाले सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। दोनों की शादी 2009 में हुई थी। शादी के 25 साल बाद कपल ने सितंबर 2024 में तलाक की घोषणा की। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/8: सुपरस्टार रजनीकांत के बेटी-दामाद भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्टर धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत की 2004 में शादी हुई थी, लेकिन दोनों ने साल 2022 में अलग होने की घोषणा की थी, हालांकि तलाक 2024 में हुआ। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

6/8: हार्दिक पांड्या-नताशा ने इसी साल जुलाई 2024 में अपने तलाक की घोषणा की थी। हार्दिक और नताशा ने चार साल साथ रहने के बाद एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने की बात कही। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/8: ईशा देओल-भरत तख्तानी ने एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने की जानकारी दी थी। पोस्ट शेयर कर उन्होंने कहा था, “हमने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

8/8: साल 2024 में हमसफर से अलग होने वाले सितारों की लिस्ट में भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का नाम भी शामिल हैं। इस साल जनवरी में उन्होंने शोएब मलिक से तलाक लिया था। / Image: instagram

Updated 23:36 IST, December 17th 2024