Published 09:34 IST, October 6th 2024
दूसरी शादी के लिए अपनाया इस्लाम, पत्नी-बेटी को रखा लाइमलाइट से दूर, अब Bigg Boss 18 में दिखेगा एक्टर
Vivian Dsena: ‘मधुवाला’, ‘प्यार की ये एक कहानी’ जैसे शो के लिए पॉपुलर एक्टर विवियन डीसेना अब रियलटी शो ‘बिग बॉस 18’ में नजर आने वाले हैं।
1/5: टीवी रियलटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड प्रीमियर आज रात को होने वाला है। मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया था जिससे हिंट मिला कि इस बार विवियन डीसेना भी शो का हिस्सा होने वाले हैं। / Image: Vivian DSena
2/5: अब एक बार फिर विवियन डीसेना सुर्खियों में आ गए हैं जो पिछले कुछ समय से अपनी दूसरी शादी को लेकर खबरों में छाए हुए थे। उन्होंने इजिप्ट की पत्रकार नूरन अली से गुपचुप शाची रचाई थी। / Image: X
3/5: विवियन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो 2019 से इस्लाम धर्म को फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें दिन में पांच बार नमाज पढ़कर सुकून मिलता है। / Image: X
4/5: विवियन ने ये भी बताया था कि उनकी एक चार महीने की बेटी भी है। उनकी किसी काम के सिलसिले में नूरन अली से मुलाकात हुई थी जिसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और शादी कर ली। / Image: X
5/5: नूरन अली से पहले विवियन डीसेना ने 2013 में टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से शादी की थी। हालांकि, शादी के 8 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया। / Image: X
Updated 09:34 IST, October 6th 2024