sb.scorecardresearch
Munmun Dutta Raj Anadkat Engagement News

Published 22:49 IST, March 14th 2024

मुनमुन-राज ने सगाई से किया इनकार, अब 'तारक मेहता...' के मेकर्स ने दी 'गुड न्यूज'; फैंस हुए कंफ्यूज

Munmun Dutta Engagement News: मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। बाद में दोनों एक्टर्स ने इस खबर को फर्जी बताया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/8: 'तारक मेहता...' की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अपनी सगाई की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिन ये खबर आई कि सीरियल में 'टप्पू' का किरदार निभा चुके राज अनादकट से उन्होंने गुपचुप सगाई कर ली। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

2/8: इस खबर को सुनकर हर किसी को बड़ा झटका लगा। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पर शॉकिंग रिएक्शन दिए। साथ ही खबर सुनते ही मीम्स की भी बाढ़ आने लगी। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

3/8: हालांकि फिर मुनमुना दत्ता और राज अनादकट दोनों ने सगाई की खबरों को झूठा और बेबुनियाद बताया। मुनमुन ने बताया कि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

4/8: वहीं राज अनादकट ने भी इन खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आप जो पढ़ रहे हैं वो सब बकवास और झूठा है। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

5/8: लेकिन लगता है कि कहानी में अभी कुछ ट्विस्ट बाकी है। मुनमुन और राज के सफाई देने के बाद 'तारक मेहता...' के मेकर्स ने एक पोस्ट किया है, जिसने फैंस को कंफ्यूजन कर दिया। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

6/8: पोस्ट में बबीता जी की तस्वीर शेयर कर किसी गुड न्यूज की बात लिखी गई है। 'तारक मेहता...' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई है। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

7/8: इसमें बबीता जी फोन पर बात कर रही हैं। इसके साथ ही फोटो पर लिखा है, "हैलो एक गुड न्यूज है।" साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "बबीता जी की गुड न्यूज क्या होगी?" / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

8/8: इस पोस्ट ने फैंस को कंफ्यूज कर दिया। वो समझ नहीं पा रहे कि आखिर पूरा माजरा क्या है? हालांकि इस दौरान कई लोग पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स जरूर करते नजर आ रहे हैं। / Image: Instagram

Updated 22:49 IST, March 14th 2024