पब्लिश्ड 12:54 IST, September 1st 2024
Stree 2 के हिट होने के पीछे TMKOC का कनेक्शन? जानिए निरेन भट्ट की कमाल कलम की कहानी
Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ दो हफ्ते में ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। इसकी कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है जिनका TMKOC से भी कनेक्शन है।
1/6: जब 6 साल पहले हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री’ रिलीज हुई थी तो इसकी यूनिक कहानी को काफी सराहा गया था। सीक्वल में भी लेखन को काफी पसंद किया जा रहा है जिसके ट्विस्ट एंड टर्न कमाल के हैं। / Image: instagram
2/6: ‘स्त्री 2’ के हिट होने के बाद इसके राइटर निरेन भट्ट भी सुर्खियों में आ गए हैं। उनकी जमकर सराहना की जा रही है। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि निरेन का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से भी नाता है। / Image: Instagram/taarakmehtakaooltahchashmahnfp
3/6: नीरेन भट्ट TMKOC के साथ आठ सालों तक जुड़े रहे। उन्होंने लगभग 1000 एपिसोड लिखे। भट्ट ने ‘भाई भैया और ब्रदर’ और ‘जीनी और जूजू’ जैसे शो और ‘सावधान इंडिया’ के कुछ एपिसोड भी लिखे। / Image: PTI
4/6: भट्ट ने ‘मुंज्या’, ‘इनसाइड एज’ और ‘असुर’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है। वरुण धवन की ‘भेड़िया’ के लेखन में भी उनका योगदान था। / Image: instagram
5/6: निरेन ने अपना करियर एक कॉर्पोरेट जॉब से शुरू किया, फिर उन्हें एहसास हुआ कि वो क्रिएटिव फील्ड के लिए बने हैं। उन्होंने नौकरी के साथ साथ कहानी लिखना शुरू कर दिया था। / Image: IMDb
6/6: निरेन भट्ट ने प्ले, कमर्शियल थिएटर, टीवी और फिल्मों के लिए लिखा। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सफलता में उनका भी बड़ा योगदान है। / Image: IMDb
अपडेटेड 12:54 IST, September 1st 2024