sb.scorecardresearch
Sreeleela

पब्लिश्ड 12:52 IST, December 9th 2024

21 की उम्र में ही दो बच्चों की मां बन गई थीं Pushpa 2 की हीरोइन! Kisik में अल्लू अर्जुन संग लगाई आग

Sreeleela: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने के बाद मुख्य कलाकारों के साथ साथ अगर किसी और की इतनी चर्चा हो रही है, तो वो हैं एक्ट्रेस श्रीलीला।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/6:

23 साल की श्रीलीला का जन्म अमेरिका में हुआ था। जबकि उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ। इन दिनों वो ‘पुष्पा 2’ में आइटम सॉन्ग ‘किसिक’ करने के बाद सोशल मीडिया सेनसेशन बनी हुई हैं।

/ Image: X

Expand image icon Description of the image

2/6:

श्रीलीला ने 'पुष्पा 2' के एक गाने ‘किसिक’ में अल्लू अर्जुन के साथ डांस किया था। गाने में अपने सिजलिंग डांस मूव्स से उन्होंने आग लगा दी। सोशल मीडिया पर वो स्टार बन चुकी हैं।

/ Image: IMDb

Expand image icon Description of the image

3/6:

इतना ही नहीं, श्रीलीला दिलों की भी रानी हैं। उन्होंने 21 साल की उम्र में दो साल पहले अनाथालय से दो दिव्यांग बच्चों को अडॉप्ट किया था… एक लड़का गुरू और लड़की शोभिता। 

/ Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

4/6:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस श्रीलीला अनाथालय गई थीं जहां दोनों बच्चों की हालत देख उनका दिल पसीज गया। तभी उन्होंने फैसला किया कि वो उन बच्चों को गोद लेकर उनकी देखभाल करेंगी।

/ Image: IMDb

Expand image icon Description of the image

5/6:

श्रीलीला ने 2019 में कन्नड़ फिल्म 'किस' से डेब्यू किया था। बाद में वो 'पेली सैंडाडी' (2021) और 'जेम्स' (2022) जैसी तेलुगु फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस करती दिखाई दीं। 

/ Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

6/6:

श्रीलीला को सबसे पहले फेम रवि तेजा की फिल्म ‘धमाका’ से मिला था। बाद में उन्हें दो और बड़े प्रोजेक्ट्स में देखा गया जिनमें बालकृष्ण की 'भगवंत केसरी' और महेश बाबू की 'गुंटूर करम' शामिल थीं। 

/ Image: Sreeleela/Instagram

अपडेटेड 17:52 IST, December 9th 2024