Published 14:23 IST, October 30th 2024
Naga-Sobhita Wedding: तो इस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे नागा-शोभिता? प्री-वेडिंग की तस्वीरें वायरल
Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 8 अगस्त को अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। फैंस को उनकी शादी का इंतजार है।
1/5:
2021 में सामंथा रुथ प्रभू से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य दूसरी बार शादी को मौका देने जा रहे हैं। वो जल्द एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को अपना हमसफर बनाने वाले हैं।
/ Image: Varinder Chawla2/5:
अगस्त में एक निजी समारोह में सगाई करने के बाद शोभिता के घर पर प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। ऐसे में फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर कपल शादी कब करेगा।
/ Image: instagram3/5:
उड़ती-उड़ती खबरें सुनने को मिल रही हैं कि नागा और शोभिता इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ऐसी अफवाहें हैं कि कपल 4 दिसंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लेगा।
/ Image: chayakkineni/instagram4/5:
मेड इन हेवन एक्ट्रेस ने 21 अक्टूबर को आयोजित अपने पसुपु समारोह से तस्वीरें शेयर की थीं। यह रिवाज हल्दी के इवेंट जैसा होता है जिसमें नई जिंदगी के प्रतीक के रूप में दुल्हन सामग्री पीसती है।
/ Image: Sobhita Dhulipala/Instagram5/5: नागा चैतन्य और शोभिता ने हाल ही में एएनआर राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 में भाग लेते हुए कपल के रूप में पहली पब्लिक अपीयरेंस दी थी। ब्राइड-टू-बी ग्रीन साड़ी में खूबसूरत लग रही थीं। / Image: instagram
Updated 14:23 IST, October 30th 2024