sb.scorecardresearch
Darshan Raval wedding

पब्लिश्ड 21:18 IST, January 18th 2025

Darshan Raval: मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपनी 'बेस्ट फ्रेंड' संग रचाई शादी, जानिए कौन हैं उनकी पत्नी?

Darshan Raval: मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपनी लॉन्गटर्म गर्लफ्रेंड धरल सुरेलिया संग सात फेरे ले लिए हैं। कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5:

‘सोनी सोनी’ फेम सिंगर दर्शन रावल ने 18 जनवरी को शादी रचा ली है। उन्हें धरल सुरेलिया में अपना हमसफर मिल गया है जिसे वो सालों से डेट कर रहे थे।

/ Image: @darshanravaldz

Expand image icon Description of the image

2/5:

दर्शन रावल और धरल सुरेलिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अपने इस खास दिन की झलक दिखाई है। 

/ Image: @darshanravaldz

Expand image icon Description of the image

3/5:

दर्शन रावल ने धरल के साथ कौलेबोरेशन में इस पोस्ट को शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर।

/ Image: @darshanravaldz

Expand image icon Description of the image

4/5:

दूल्हे राजा बने दर्शन ने आइवरी शेरवानी पहनी थी जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं, ब्राइड ऑरेंज लहंगे में कहर ढा रही थीं। फैंस को पहली बार दर्शन की लाइफ पार्टनर की झलक देखने को मिली है।

/ Image: @darshanravaldz

Expand image icon Description of the image

5/5:

आपको बता दें कि धरल सुरेलिया एक आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर हैं जिनका खुद का एक डिजाइन स्टूडियो है। खबरों की माने तो वो लंबे समय से सिंगर को डेट कर रही थीं।

/ Image: @darshanravaldz

अपडेटेड 21:18 IST, January 18th 2025