Published 12:41 IST, November 10th 2024
जब Citadel की शूटिंग के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ीं सामंथा, गुस्सा हो गए थे वरुण, फिर एक्ट्रेस ने...
Samantha Ruth Prabhu: वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु की वेब सीरीज ‘सिटाडेलः हनी बनी’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है। एक्ट्रेस के लिए इसकी शूटिंग करना आसान नहीं था।
1/5:
सामंथा मायोसाइटिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं जिस वजह से उनकी तबीयत अक्सर खराब रहती है। वरुण ने द हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में बताया कि कैसे सामंथा सेट पर बेहोश हो गई थीं।
/ Image: instagram2/5:
सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान सामंथा को अपनी बीमारी का पता लगा था जिसके बाद वो सीरीज छोड़ना चाहती थीं। हालांकि, मेकर्स ने उनका हौसला बढ़ाया जिसके बाद वो मानीं।
/ Image: instagram3/5:
वरुण ने दो घटनाएं बताईं जब सामंथा को देख वो काफी डर गए थे और उन्हें काफी गुस्सा भी आया था। एक दिन सामंथा ने सेट पर अपनी आंखें बंद की और 2 घंटे बाद ऑक्सीजन टैंक्स आ गए।
/ Image: X4/5:
एक्टर ने कहा कि उन्हें सामंथा की कंडीशन के बारे में ज्यादा पता नहीं था। वो सेट पर ऑक्सीजन ले रही थीं। वरुण ने कहा कि सामंथा को उस दिन छुट्टी ले लेनी चाहिए थी।
/ Image: Samantha/Instagram5/5:
दूसरा इंसीडेंट रेलवे स्टेशन में शूटिंग के दौरान हुआ जब वरुण के पीछे भागते हुए सामंथा बेहोश होकर गिर पड़ीं। फिर टीम ने उन्हें संभाला। वरुण अपना ध्यान ना रखने के लिए सामंथा से गुस्सा हो गए थे।
/ Image: XUpdated 12:41 IST, November 10th 2024