sb.scorecardresearch
Sachet-Parampara Baby

Published 22:54 IST, December 23rd 2024

Sachet-Parampara Baby: सचेत-परंपरा ने नन्हें राजकुमार का किया स्वागत, दिखाई पहली झलक; देखें PHOTOS

Sachet-Parampara ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। कपल ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया है। जिसकी पहली झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/7: First Glimpse Of Sachet-Parampara Baby: साल 2024 में टीवी से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक के घरों में बच्चों की किलकारियां गूंजी हैं। वहीं अब इस लिस्ट में फेमस सिंगर परंपरा ठाकुर का नाम भी शामिल हो गया है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

2/7: सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर दोनों ही शादी के 4 साल बाद मम्मी-पापा बनें हैं। कपल के घर बेबी ब्वॉय ने जन्म लिया है। जिसकी सचेत-परंपरा ने पहली झलक भी फैंस को दिखाई है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/7: कपल ने एक वीडियो के जरिए इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें सचेत-परंपरा बेबी का हाथ थामे और हार्ट सेप बनाते हुए नन्हे-नन्हे हाथ और पैर की झलक फैंस को दिखाई है। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/7: सचेत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'महादेव के आशीर्वाद के साथ हमें अपने प्यारे बच्चे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।' / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/7: उन्होंने आगे लिखा, 'हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं। नम: पार्वती पतये हर हर महादेव। जय माता दी।' / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

6/7: आपको बता दें कि सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर पहली बार साल 2015 में एक रियलिटी टीवी शो में मिले थे। यहीं उन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और लगभग 5 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 2020 में शादी कर ली। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

7/7: कपल अक्सर ही अपने गानों को लेकर सोशल मीडिया संसेशन बना रहता है। वहीं फैंस को भी दोनों की जोड़ी के साथ-साथ दोनों की आवाज भी बेहद पसंद है। / Image: instagram

Updated 22:54 IST, December 23rd 2024