पब्लिश्ड 08:41 IST, August 29th 2024
जब रेखा ने बताया खुद को ‘बदनाम’ एक्ट्रेस, बायोग्राफी में छलका दर्द, कहा- वो तो मैं कभी प्रेग्नेंट…
Rekha: साउथ से लेकर बॉलीवुड में लोगों के दिलों पर राज करने वाली रेखा अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। अपनी बायोग्राफी में उन्होंने खुलासा किया है।
1/5: रेखा हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिनकी एक नजर ही लोगों के दिल घायल करने के लिए काफी हुआ करती थीं। अपने करियर में उनका नाम कई स्टार्स के साथ जोड़ा गया। / Image: X
2/5: रेखा ने 1970 में फिल्म ‘सावन भादों’ से बॉलीवुड में कदम रखा और फिर ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘खूबसूरत’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्में की हैं। / Image: X
3/5: बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी से लेकर अमिताभ बच्चन से अफेयर और जीतेंद्र, किरण कुमार, विनोद मेहरा से नाम जुड़ने तक, रेखा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही हैं। / Image: X
4/5: लेखक और पत्रकार यासीर उस्मान द्वारा लिखित रेखा की जीवनी “रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी” में उन्होंने अपने अफेयर्स के बारे में बात की है। / Image: Varinder
5/5: रेखा ने कहा- “यह सरासर संयोग है कि मैं अब तक कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई। मैं केवल एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक बदनाम एक्ट्रेस हूं जिसका अतीत खराब है और एक सेक्स मैनिएक की इमेज है”। / Image: Varinder Chawla
अपडेटेड 08:42 IST, August 29th 2024