Published 12:27 IST, December 7th 2024
Pushpa 2 Fees: इतना तो फिल्म का बजट नहीं होता, जितनी थी Allu Arjun की फीस; रश्मिका को कितने मिले?
‘Pushpa 2’ Cast Salary: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ बड़े पर्दे पर आग लगा रही है। दो दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये कमा लिए।
1/5:
‘पुष्पा 2’ के लिए टीम ने काफी मेहनत की है। फिल्म को कथित तौर पर 400-500 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। वहीं अब स्टार कास्ट की फीस का भी खुलासा हो गया है।
/ Image: X2/5:
अल्लू अर्जुन के बिना पुष्पा को इमैजिन करना भी मुश्किल है। इसके लिए उन्होंने तीन साल कड़ी मेहनत की है। सियासत की रिपोर्ट की माने तो, ‘पुष्पा 2’ के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये मिले हैं।
/ Image: X3/5:
अपनी श्रीवल्ली के बिना पुष्पराज एक कदम नहीं उठाता। फिल्म में अल्लू अर्जुन की पत्नी का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना को 10 करोड़ मिले हैं, जबकि पुष्पा के लिए उन्होंने 2 करोड़ लिए थे।
/ Image: Instagram4/5:
‘पुष्पा 2’ को सलाखों के पीछे डालने के मिशन पर निकले IPS भंवर सिंह शेखावत का किरदार मशहूर एक्टर फहाद फासिल ने निभाया था। फिल्म के लिए उन्हें 8 करोड़ रुपये मिले हैं।
/ Image: Instagram5/5:
‘पुष्पा 2’ में अपने आइटम सॉन्ग “Kissik” से आग लगाने वाली एक्ट्रेस श्रीलीला की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा देखा जा रहा है। इस डांस नंबर के लिए उन्होंने 2 करोड़ की फीस वसूली है।
/ Image: IMDbUpdated 12:27 IST, December 7th 2024