sb.scorecardresearch
Pulkit Kriti Wedding

पब्लिश्ड 23:50 IST, March 11th 2024

शादी से पहले सजा दूल्हे राजा Pulkit Samrat का घर, जानिए कृति खरबंदा संग कब और कहां लेंगे सात फेरे?

Pulkit-Kriti Wedding: बॉलीवुड में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। स्टार कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/7: लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा शादी रचाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली से सटे मानेसर में यह कपल सात फेरे लेगा। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

2/7: शादी की चर्चाओं के बीच अब दूल्हे राजा पुलकित सम्राट का घर सजकर तैयार हो गया है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सामने आई है। इसमें पुलकित का घर लाइटों से सजा नजर आ रहा है। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

3/7: वहीं शादी के लिए पुलकित दिल्ली के लिए रवाना हुए है। सोमवार दोपहर एक्टर को मुंबई एयरपोर्ट पर सपोर्ट किया गया। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

4/7: हरियाणा के मानेसर में अरावली पहाड़ियों के बीच बसे आईटीसी ग्रैंड भारत पैलेस में कपल की शादी हो सकती है। पुलकित और कृति दोनों दिल्ली में ही जन्मे हैं, इसलिए पुलकित और कृति ने इस वेन्यू को चुना है। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

5/7: जानकारी के अनुसार पुलकित और कृति 15 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले दोनों के प्री वेडिंग फंक्शनंस भी आयोजित होंगे। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

6/7: बीते दिनों कपल की शादी का एक प्यारा सा वेडिंग इन्विटेशन कार्ड भी वायरल हुआ था। इसके बाद उनकी शादी की खबरों पर मुहर लग गई थी। / Image: Instagram

Expand image icon Description of the image

7/7: पुलकित और कृति की लव स्टोरी की शुरुआत 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी। दोनों ने कुछ वक्त बाद एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर किया था। साल 2019 में दोनों ने दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया था। / Image: Instagram

अपडेटेड 23:50 IST, March 11th 2024