पब्लिश्ड 23:17 IST, July 24th 2024
जब अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में थिरके थे अमिताभ और जया, तलाक की खबरों के बीच पुरानी PHOTOS हुईं VIRAL
Abhishek-Aishwarya News: अभिषेक-ऐश्वर्या के अलग होने की खबरें इन दिनों काफी तेजी से उड़ रही है। इस बीच कपल की शादी की कुछ खास तस्वीरें वायरल हो गई है।
1/8: पिछले कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि कपल के बीच मनमुटाव बना हुआ है और दोनों अलग हो सकते हैं। / Image: Aishwarya Rai Fans/Instagram
2/8: अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थीं। इनकी शादी को 17 साल हो गए हैं और अब इतने सालों के बाद अभिषेक-ऐश के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं। / Image: IMDb
3/8: हालांकि इस बीच 17 साल पुरानी इस ग्रैंड वेडिंग की कुछ खूबसूरत और पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें पूरे बच्चन परिवार काफी खुश नजर आ रहा है। / Image: Instagram
4/8: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में अपने बेटे अभिषेक की शादी में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को झूमते हुए देखा जा सकता है। / Image: Instagram
5/8: वहीं एक और तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें अभिषेक की बारात में बिग बी अपनी बेटी के साथ श्वेता के साथ इन पलों को जमकर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। / Image: Instagram
6/8: वायरल हो रही एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन के सिर पर सेहरा बंधा है और मां जया बच्चन उनकी आरती उतारती नजर आ रही हैं। / Image: Instagram
7/8: एक तस्वीर में छोटी नव्या भी बच्चन परिवार के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि इसमें उनका इसमें चेहरा नहीं दिख रहा। / Image: Instagram
8/8: अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच फैंस इन फोटोज पर खूब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। साथ ही ये विश भी कर रहे हैं कि ये जोड़ी कभी अलग न हो। / Image: Abhishek Bachchan/Instagram
अपडेटेड 23:17 IST, July 24th 2024